मोहन गार्डन में सीवर समस्या से आम जनता परेशान, भाजपा विधायक पवन शर्मा मौन

हिन्द प्रभात समाचार संवाददाता
नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन में शिविर के बुध बाजार नियर राहुल प्रोपर्टी गली नंबर 2 के लोग यहाँ की गलियों को लेकर काफ़ी परेशान है, दरअसल यहाँ की गलियों में सीवर का गंदा पानी महिनों से भरा हुआ है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी है जिसकी शिकायत दिल्ली जल बोर्ड के सीवर अधिकारियों से लेकर विधायक पवन शर्मा तक की जा चुकी है। जिसके बाद भी यह समस्या का समधान नहीं हुआ है। जिसके कारण यहाँ की जनता सीवर के गंदे पानी में अपना जीवन बिता रही है, इस पानी में हज़ारों मच्छर पनप रहे है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है। आम जनता का कहना है कि विधायक पवन शर्मा सिर्फ आफिस दिखावा और अभद्रता के लिए खोला गया है क्योंकि शिकायत के कई बार आफिस में शिविर पर मारपीट के हालात बन चुके है।
भाजपा पवन शर्मा का ऑफिस बनता जा रहा मारपीट का अड़ा
बता दे कि इसके पहले भी कुछ महिलाओं ने शिविर की शिकायत करने भाजपा विधायक पवन शर्मा के ऑफिस गए हुए थे जिसमें शिकायत लिखाने पर इनके ऑफिस में बैठे अधिकारियों ने महिलाओं से अभद्रता और मारपीट किया था जिसके कारण पुरा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसके कारण आम जनता ने इनकी शिकायते सीएम रेखा गुप्त तक की जा चुकी है। आम जनता भाजपा विधायक पवन शर्मा से नाराज होती दिखाई दे रही है।
आम जनता ने भाजपा विधायक पवन शर्मा से नाराज
बता दे कि आम जनता का कहना है कि पवन शर्मा उत्तम नगर की जनता नाराज नजर आ रही है क्योंकि देखे तो बहोत से ऐसे कारण आम जनता नाराज नजर आ रही है और विधायक पवन शर्मा की गुडा गर्दी और उनके ऑफिस में शिकायतों के बावजूद समस्या का हल ना करने और अभ्रद्रता से नाराज हो रही है। जिससे इसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है।
शिविर जाम से गंदे रास्ते को करना पड़ता है पार
बता दे कि गली बुद्ध बाजार के गली नं 1 में रहने वाले बुजुर्गों और छोटे बच्चों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। गंदे पानी के कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को रास्तों पर चला दुर्भर हो गया हैं। जिससे अब मच्छर पैदा हो रहे यहां के इलाके में रहने वाले निवासियों का कहना है कि 1 महीनों से यहाँ की जनता सीवर के गंदे पानी में अपना जीवन बिता रही है, इस पानी में हज़ारों मच्छर पनप रहे है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है, आपको बता दें कि यहाँ पीने का पानी भी गंदा आ रहा हैं और उस पानी को पीकर यहाँ की जनता बीमार हो रही है।
स्थानीय लोगों का जल बोर्ड अधिकारियों और विधायक पवन शर्मा पर लापरवाही का आरोप
बता दे कि यहां रहने वाले स्थानीय निवासी का कहना है लगभग 1 महीने पहले सीवर लाइन साफाई के लिए जल बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी गई थी जिसके काम ना करने पर यहां के भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन फौसी से शिकायत की गई जिसके काम नही किया गया।इसके शिकायत विधायक पवन शर्मा शर्मा के आफिस की गई लेकिन उसके बाद भी काम नहीं हुआ है।
बता दे कि ऐसी बहोत शिकायत है जिसे उत्तम नगर के विधायक अनदेखा कर रहे है जिसकी शिकायत आनलाईन से लेकर सीएम तक करने के बाद भी आम जनता की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिसके कारण आम जनता परेशान हो चुकी है।