प्रो वॉलीबॉल लीग : मुजफ्फरनगर लायंस ने कटाया फाइनल का टिकट,पहले क़्वालीफायर में मथुरा योद्धास को दी 3-2 से मात

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग में ग्यारवें दिन प्लेऑफ़ मुकाबले में पहला क़्वालीफायर खेला गया। लीग मैचों में पहले स्थान पर रही मुजफ्फरनगर लायंस और दूसरे स्थान पर रही मथुरा योद्धास के बीच पहला क़्वालीफायर खेला गया। मैच के दौरान दोनों टीम ने शानदार खेल दिखाया,जहाँ मैच का पहला सेट मुजफ्फरनगर लायंस ने 25-23 से अपने नाम किया वहीं दूसरे सेट में वापसी करते हुए मथुरा योद्धास ने सेट को 25-15 से अपने नाम किया।
मैच के तीसरे सेट में बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसे मथुरा योद्धास ने 35-33 से अपने नाम किया,वहीं चौथे सेट में जबरदस्त खेल दिखाते हुए मुजफ्फरनगर लायंस ने सेट 27-25 से अपने नाम करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया । पाँचवे और निर्णायक सेट में मुजफ्फरनगर लायंस ने सेट 15-8 से अपने नाम किया और मैच में मथुरा योद्धास को 3-2 से मात दी। मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मुजफ्फरनगर लायंस के चिराग यादव को मिला वहीं ब्लॉकर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मथुरा योद्धास के नवीन बालियान के नाम रहा। प्रो वॉलीबॉल लीग को देखने के भारी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे, वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पैराओलम्पियन पद्म श्री दीपा मलिक भी मैच के दौरान मौजूद रहीं ।