प्रो वॉलीबाल लीग : कड़े मुकाबले में 3-2 से जीती मथुरा योद्धास ,फाइनल का टिकट हुआ पक्का

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग मंगलवार को प्लेऑफ़ मुकाबले का दूसरा क़्वालिफायर मैच खेला गया। मैच मथुरा योद्धास और गोरखपुर जाएंट्स के बीच खेला गया। फाइनल में पहुँचने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला दिखा। मैच का पहला सेट मथुरा योद्धास ने 25-23 से अपने नाम किया वहीं दूसरा सेट गोरखपुर जाएंट्स ने 25-22 से अपने नाम किया।
तीसरा सेट मथुरा योद्धास ने 26-24 से जीता तो चौथा सेट गोरखपुर जाएंट्स ने 25-15 से अपने नाम करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया। पाँचवे और निर्णायक सेट में फिर से दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन मथुरा योद्धास ने निर्णायक सेट 15-11 से अपने नाम किया और गोरखपुर जाएंट्स को मैच में 3- 2 से पराजित किया। हार के साथ ही गोरखपुर जाएंट्स का सफ़र लीग में समाप्त हुआ,वहीं मथुरा योद्धास की टीम ख़िताब के लिए फाइनल में मुजफ्फरनगर लायंस के साथ 21 अगस्त बृहस्पतिवार को लड़ेगी ।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मथुरा योद्धास के हरि प्रसाद के नाम रहा वहीं ब्लॉकर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मथुरा योद्धास के विनीत कुमार को मिला। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए महामंडलेश्वर श्री प्रणव प्रवीण जी भी खेल परिसर में मौजूद रहे।