November 18, 2025

प्रो वॉलीबॉल लीग : तीसरे दिन के मुकाबलों में लखनऊ टाइगर्स और काशी वारीयर्स की जीत हासिल

boliwimc01

39 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के तीसरे दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहला मैच लखनऊ टाइगर्स और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला गया,वहीँ दिन का दूसरा मैच काशी वारीयर्स और नोएडा थंडर्स के बीच खेला गया। दोनों ही मैच में वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा जबरदस्त खेल दिखाया गया एक एक पॉइंट के लिए हर टीम के खिलाड़ी संघर्ष करते दिखे।

खिलाड़ियों का खेल देख कर खेल परिसर में मौजूद दर्शक भी उनकी हौसलाअफजाई करते दिखे। तीसरे दिन हुए पहले मैच में लखनऊ टाइगर्स की टीम ने जीत हासिल की,मैच का पहला सेट 16-21 से हारने के बाद अगले दो सेट 21-20 और 21-19 से अपने पक्ष में किए और अपनी विपक्षी टीम अयोध्या सुपरकिंग्स को 2-1 से हराया। वहीँ दिन का दूसरा मैच काशी वारीयर्स और नोएडा थंडर्स के बीच खेला गया दूसरे मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार खेल देखने को मिला जिसका लुफ्त प्रो वॉलीबॉल लीग देखने आए दर्शकों नें भी उठाया।

दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखा दूसरे मैच में जहाँ पहला सेट नोएडा थंडर्स ने 21-13 से जीता वहीँ काशी वारीयर्स ने वापसी करते हुए दूसरा सेट कड़े मुकाबले ने 21- 19 से अपने नाम किया और तीसरे सेट में भी काशी वारीयर्स ने 21-18 से बाज़ी मारी और नोएडा थंडर्स को हराकर 2-1 से मैच में जीत हासिल की।

About Author

Contact to us