September 21, 2025

नोएडा मीडिया क्लब में नवरात्रि पर डांडिया उत्सव के लिए प्रेसवर्ता

Dandiya festival in Noida city

6 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नवरात्रि के पावन अवसर पर नोएडा शहर में डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, आगामी 27 और 28 सितंबर को एनसीआर बिगेस्ट डांडिया धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम को लेकर रविवार को नोएडा मीडिया क्लब में कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा प्रेसवार्ता की गयी, प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम के आयोजक जतिन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की नवरात्रि के शुभ अवसर पर आगामी शनिवार 27 सितंबर और रविवार 28 सितंबर को सेक्टर 123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर कोई अपने परिवार के साथ हिस्सा ले सकता है और इस महोत्सव में शामिल हो सकता है।

दो दिवसीय कार्यक्रम शाम पांच बजे से रात 10 बजे के बीच रहेगा जिसमें डांडिया के साथ साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, अलग अलग जगहों के पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन और शॉपिंग के लिए भी स्टाल मौजूद होंगे, जहाँ पर कोई भी अपने परिवार के साथ पहुँचकर आयोजन का लुफ्त उठा सकता है, उन्होंने बताया की कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मशहूर डीजे तरन रहेंगे साथ ही आरजे गौतम,हरयाणवी कलाकार प्रियंका पीके समेत राजा गुर्जर और अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में एंट्री टिकट के जरिए होगी जिसका मूल्य सिंगल एंट्री 499 रुपए और कपल एंट्री 900 रुपए रखा गया है, कार्यक्रम के टिकट बुक माय शो और घुमलो एप के जरिए लोगों को मिल सकेंगे। भारद्वाज ने बताया की यह डांडिया नाइट्स सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि यह खुशियों, संगीत और नृत्य का जश्न भी हैं।

 

About Author

Contact to us