November 17, 2025

अध्यक्ष आलोक वत्स ने दिया संदेश

Noida Stadium Chhath Puja festival (1)

19 Views

ऋषी तिवारी


नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर 2025 को प्रवासी महासंघ नोएडा द्वारा छठ पूजनोत्सव का महापर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एनसीआर (NCR) क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और छठ मैया के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में छठ घाट पर उमड़ी

प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महासंघ ने पूरे भव्यता के साथ आयोजन किया। श्रद्धालु सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद आज सुबह चार बजे से ही उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) पहुंच गए। इस अवसर के लिए एक अस्थायी कुंड का निर्माण किया गया था, जिसे जल के साथ गंगाजल से भरा गया। व्रतियों ने इसी कुंड में अस्ताचलगामी और उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित कर इस महाव्रत को संपन्न किया।

महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि कार्यक्रम में व्रतियों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। छठ घाट को चारों ओर से सीढ़ीनुमा आकार में बनाया गया था ताकि श्रद्धालुओं को अर्घ देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भव्य छठ घाट पर 100 से अधिक वॉलेंटियर्स ने संभाली व्यवस्था

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूजा संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि इस वर्ष छठ घाट का आकार 60×120 फीट का रखा गया था। आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए महासंघ के 100 से अधिक वॉलेंटियर्स ने पूरे परिसर में जिम्मेदारी संभाली। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरों द्वारा निगरानी की गई। छठ घाट में गंगाजल के साथ ताज़े गुलाब के फूलों की सजावट की गई, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और बढ़ी।

महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रहे आयोजन में सक्रिय

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आलोक वत्स, कार्यकारी अध्यक्ष टी.एन. चौरसिया, महासचिव अवधेश राय, कोषाध्यक्ष छाया राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, पूजा संयोजक विकास तिवारी, तथा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी — मिथलेश राय, अखिलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, ममता पांडेय, इंदु यादव, सनम यादव, रेखा सिंह, अभिनव पांडेय, अनुज त्रिपाठी, कमलेश तिवारी, आकाश तिवारी, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश तिवारी, विकास शर्मा, अमन मिश्र, सतरंजन कुमार सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन के माध्यम से प्रवासी महासंघ ने पुनः यह साबित किया कि आस्था, संस्कृति और एकता का संगम ही छठ महापर्व की असली पहचान है।

About Author

Contact to us