August 13, 2025

इस्कॉन नोएडा मन्दिर में जोर शोर से तैयारियां

ISCON NOIDA

14 Views

ऋषि तिवारी


शनिवार 16 अगस्त 2025 को इस्कॉन नोएडा मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जानेवाला है इसके लिए मन्दिर प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारियां आरम्भ हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत और सुविधा के लिए पंडाल लगाने का कार्य आरम्भ हो चुका है। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई जूता घर बनाया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु अपने जूते चप्पल रखकर निश्चिन्त होकर भगवान् का दर्शन कर सकेंगे। जूताघर में जूतों की देखभाल के लिए मन्दिर के सेवादार उपस्थित रहेंगे। जगह जगह पर सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे पूरे पंडाल पर नजर रखी जा सके। इसके लिए नोएडा पुलिस एवं मन्दिर प्रशासन की ओर से मिलकर टीम का गठन किया गया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी को मेटल डिटेक्टर गेट से होकर गुजरना होगा। साथ ही हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सभी की जाँच के पश्चात् ही मन्दिर प्रांगण में प्रवेश दिया जाएगा। पंडाल का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है ताकि सभी श्रद्धालु सुविधा पूर्वक भगवान् का दर्शन कर सकें एवं भगवान् का प्रसाद प्राप्त कर सकें। आगंतुकों के आध्यात्मिक मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मन्दिर के भक्त भगवान् की विभिन्न लीलाओं को प्रदर्शित करते हुए नाट्य लीला प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए एक अस्थाई मंच का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे जहां पर यह सिखाया जाएगा कि किस प्रकार से घर बैठे भक्ति की जा सकती है।

विशेष रूप से युवा वर्ग के मार्गदर्शन हेतु मन्दिर की ओर से काउंसिलर उपस्थित रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए एडोब चौक के पास में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी जहां से श्रद्धालु मन्दिर प्रशासन की ओर से बैटरी चालित रिक्शा का उपयोग करके मन्दिर तक आ सकेंगे। श्रद्धालुओं की भारी संख्या (लगभग 5 लाख) को ध्यान में रखते हुए मन्दिर प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग तथा गर्भवती महिलाएं जन्माष्टमी के दिन मन्दिर न आएं तथा घर बैठे मन्दिर के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भगवान् का दर्शन करें। कुल मिलाकर सभी के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सुखद रहे, इसके लिए मन्दिर प्रशासन की ओर से यथासंभव प्रयास किया जा रहा है।

About Author

Contact to us