November 18, 2025

“वैश्य समाज के गौरव आयोजन की तैयारियाँ तेज़, जनप्रतिनिधियों को भेजा गया सम्मानपूर्वक आमंत्रण”

vaishy samaj

59 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा में आगामी 31 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रहे ‘विराट वैश्य महासम्मेलन’ के संबंध में आज अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने गाजियाबाद एमएलसी श्री दिनेश गोयल एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती सुनीता दयाल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया एवं निमंत्रण पत्र सौंपा। श्री गोयल एवं श्रीमती दयाल ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन में सहभागिता की सहमति दी तथा अपने मार्गदर्शन और समर्थन से कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेश गुप्ता गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष दीपक गोयल, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार, मुनीश गर्ग कार्यक्रम के आयोजन को भव्य और उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु संगठन संकल्पित है।

कार्यक्रम का उद्देश्य ‘विराट वैश्य महासम्मेलन’ का मूल उद्देश्य वैश्य समाज को सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से एकजुट करना, नवाचार को प्रोत्साहन देना और युवाओं को नेतृत्व तथा राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। देशभर के उद्योगपति, समाजसेवी, व्यापारी एवं सामाजिक संगठन इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु अत्यंत उत्साहित हैं। तैयारियां जोरों पर हैं, और यह आयोजन वैश्य समाज की एकता एवं सामूहिक चेतना का प्रतीक बनने जा रहा है।

About Author

Contact to us