November 17, 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा मन्दिर में तैयारियां पूर्ण

Janmaasti Iscone

88 Views

ऋषि तिवारी


शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा मन्दिर में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की भारी संख्या (लगभग 5 लाख लोग) के लिए सुरक्षा, सुविधा और सुन्दरता को ध्यान में रखते हुए पंडाल तैयार किया गया है। वर्षा ऋतु के चलते वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। स्त्री एवं पुरुषों की अलग अलग पंक्ति बनाई गई है। पंडाल के सुन्दर दिखने के लिए जगह जगह पर पुष्पों एवं अन्य सामग्री से सजावट की गई है।

सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए DOOR FRAME METAL DETECTOR (DFMD) से होकर गुजरना होगा। साथ ही HAND HELD METAL DETECTOR से सभी की जाँच के पश्चात् ही मन्दिर में प्रवेश दिया जाएगा। देश विदेश के भक्त इस्कॉन के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए नोएडा आ रहे हैं। जन्माष्टमी पर भगवान को तीन नई पोशाक एवं नवीन आभूषण अर्पित किए जाएंगे। ज्ञात हो कि ये जरी , गोटे, मोती मनकों से सुशोभित ये सभी पोशाक एवं आभूषण मन्दिर के ही प्रशिक्षित भक्त पिछले चार माह से मन्दिर में ही तैयार कर रहे हैं।

भगवान को गुलाब, चमेली, जूही, चम्पा, गेंदा, ऑर्किड, कॉर्नेशन, रजनीगन्धा इत्यादि सुन्दर सुगन्धित पुष्पों से बनी माला पहनाई जाएगी। भगवान को देश विदेश के 500 से भी अधिक व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा जिसमें माखन मिश्री सहित विभिन्न प्रकार के केक , बिस्किट, पेस्ट्री, पेटीज, पिज्जा, पास्ता, लजानिया, टैकोज़, परांठे, पूरी, कचौड़ी, लड्डू, खीर, शेक, मिठाईयां एवं नमकीन आदि होंगे। ये सभी व्यंजन इस्कॉन नोएडा मन्दिर से जुड़ी महिलाओं द्वारा मन्दिर की ही रसोई में तैयार किए जाते हैं।

ये महिलाएं पिछले 20 वर्षों से भगवान के लिए भोग बना रही हैं एवं जिस प्रकार माता यशोदा कान्हा के लिए भोग बनाती थीं उसी भाव से ये महिलाएं हरे कृष्ण का कीर्तन करते हुए भोग बनाती हैं। भगवान का सुन्दर पञ्च गव्य अभिषेक होगा। सभी श्रद्धालु पूरे दिन भर प्रातः 4:30 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक भगवान का अनवरत दर्शन कीर्तन एवं प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। सांयकाल में 6 बजे से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मन्दिर के भक्तों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित करती अनेक नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। मन्दिर के 1000 से भी अधिक सेवादार नोएडा ऑथोरिटी एवं पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं ताकि सभी श्रद्धालु सुविधा पूर्वक भगवान का जन्मदिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी उल्लासपूर्ण वातावरण में मना सकें।

 

About Author

Contact to us