September 17, 2025

कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हुआ चयन

kavi samelan

314 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। भारत सरकार से सम्मानित नोएडा के कवि व लेखक पंडित साहित्य कुमार चंचल को शिमला हिमाचल में 27 मई को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ हेतु संस्कृति मंत्रालय की चयन समिति द्वारा चयनित किया गया है। गौरतलब है कि संस्कृति मंत्रालय स्वर धरोहर फेस्टिवल के बैनर तले पूरे देश के अलग-अलग प्रांतों में विगत वर्षों से सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम करता आ रहा है। जिसके अंतर्गत देश के चुनिंदा कलमकारों का चयन किया जाता है।

नोएडा शहर के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि नोएडा के रहने वाले पंडित साहित्य कुमार चंचल गत वर्ष भी जून में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में झांसी के ऐतिहासिक रानी लक्ष्मीबाई किले की प्राचीर से अपनी कविताओं के माध्यम से दहाड़ लगा चुके हैं। इस वर्ष भी पूरे देश में आयोजित कार्यक्रमों की सूची में 27 मई को शिमला हिमाचल में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के लिए काव्य पाठ हेतु चंचल सहित 14 कवि व शायर रचनाकारों को चयनित किया गया है। पंडित साहित्य चंचल जनवादी व सामाजिक चेतना के कवि होने के साथ-साथ भारत सरकार में जन सूचना अधिकारी के रूप में राजपत्रित अधिकारी रह चुके हैं।

About Author

Contact to us