पीएम मोदी ने मन की बात’ में सामाजिक सेवा में जुटे नागरिकों प्रेरणादायक दिया संदेश

man ki bat

22 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के जरिए लोगों से बात की। इसके चलते नोएडा महानगर में सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद डॉ महेश शर्मा ग्राम सभा छलेरा स्थित बूथ संख्या-464 पर रहे। जिलाध्यक्ष महेश चौहान बूथ नो 485 ग्राम सलारपुर में रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 123वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए एक बार फिर लोकतंत्र की ताकत, भारत की सांस्कृतिक विविधता और आम लोगों की असाधारण कहानियों को प्रमुखता दी। इस एपिसोड में उन्होंने आपातकाल की विभीषिका, बोरोलैंड की नई पहचान, ऐरी सिल्क की खासियत, और सामाजिक सेवा में जुटे नागरिकों का उल्लेख करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने 1975 में लगाए गए आपातकाल को भारत के लोकतंत्र के इतिहास में सबसे काले अध्यायों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि उस समय अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचल दिया गया था। प्रधानमंत्री ने असम के बोरोलैंड का जिक्र किया, जो कभी अलगाववाद और संघर्ष का केंद्र था। उन्होंने बताया कि आज वही क्षेत्र हजारों टीमों वाले फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, जो शांति और खेल भावना का प्रतीक बन गया है। पीएम मोदी ने मेघालय के प्रसिद्ध ऐरी सिल्क की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि यह सिल्क गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्मी देता है। इसकी खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए रेशम के कीड़ों को मारा नहीं जाता, जिससे यह पर्यावरण और पशु कल्याण दोनों के लिए अनुकूल है। हाल ही में इसे GI टैग भी मिला है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम द्वारा विकसित किए गए ‘सिंदूर वन’ का जिक्र किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित किया गया है. इस वन में सिंदूर के पौधे लगाए गए हैं और यह देशभक्ति व पर्यावरण प्रेम का अनूठा उदाहरण है। उन्होंने अंतरिक्ष मिशनों और उनमें योगदान देने वाले युवाओं की बात करते हुए शुभांशु शुक्ला जैसे नवाचारी युवाओं की सराहना की।

सांसद महेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रत्येक शब्द प्रेरणादायक है।उनका ये संवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की धड़कन है, जो नए भारत की आकांक्षाओं और संकल्पों को स्वर देता है। प्रधानमंत्री के आज की मन की बात सुनकर फिर यह विश्वास और भी प्रबल हुआ कि हमारा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने फिर वोकल फॉर लोकल की बात को दोहराते हुए कहा कि हम अपने देश में निर्मित सामानों का ही उपयोग करें, तभी देश विकसित होगा और आगे बढ़ेगा। उन्होंने विदेशी सामानों से भी परहेज करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने इस क्रम में पर्यावरण संतुलन की भी चर्चा करते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही। अगर हम एक पेड़ भी लगाते हैं तो हम अपनी जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं।

आज के कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंडल अध्यक्ष नीरज चौधरी, प्रदीप चौहान, गौतम शर्मा, मनीष तिवारी, राम किशन यादव, सत्यनारायण माहवार, दीनबंधु कुमार, प्रमोद बहल, अशोक मिश्रा, ओमवीर अवाना, नीरज चौहान, बबलू यादव, नरेश शर्मा, विपिन सिंह, सुरेंद्र बिस्ट, सुचित्रा कक्कड़, रचना शर्मा, भूपेश चौधरी, ओम यादव, अतुल त्यागी, प्रज्ञा शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, राजेंद्र अवाना, प्रमोद शर्मा, कमल, समीर बाथम, मनोज चौहान, तारा चंद, शिवांश श्रीवास्तव, मुक्त नंद, राम मेहर, चमन अवाना, आदि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर रहे।

About Author

Contact to us