नोएडा सौंदर्यीकरण के तहत पौधारोपण अभियान आयोजित

tra cmanccc

12 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ वैशाली ने सेक्टर 47 नोएडा में नेचर वॉक और प्लांटेशन 🌱 ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें हमारे समर्पित पर्यावरणविद् विनीत वोहरा सर ने ज्ञानवर्धक सत्र दिया। आज के कार्यक्रम में RCV की टीम ने अधिकतम भागीदारी कर व्यस्त रविवार को भी सभी ने मिलकर पृथ्वी को हरा भरा कर पर अपने ग्रह के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं के विचारों के साथ समर्पित होकर अपना सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया और आह्वान किया कि कम से कम एक पौधा अपने आस पास अवश्य लगा उसकी देख रेख कर पर्यावरण संरक्षण मे अपनी भूमिकाएं सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने घर के आसपास हरा भरा बनाने के लिए भी संकल्पित हो आने वाली पीढ़ी को जागरूक करें उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली से अध्यक्ष आरती सबरवाल, सचिव ऋषि सिंग,कोषाध्यक्ष गीतिका शर्मा,जिले के पर्यावरण चेयर्स अनिल मंत्री,पर्यावरणविद् विनीत वोहरा जी के साथ टीम उपस्थित रहीं।

About Author

न्यूज

Contact to us