November 18, 2025

डीपीएस द्वारका के खिलाफ अभिभावकों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन

DCM Scoll

51 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डीपीएस द्वारका द्वारा उन स्टूडेंट्स के नाम वापस नहीं लिए हैं, जिनके नाम मनमानी फीस ना देने को लेकर काट दिया गया था और इस को लेकर सैकड़ो अभिभावक एकजुट होकर दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन किया और अभिभावकों ने डीपीएस द्वारका की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया और हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई। अभिभावकों का आरोप है कि डीपीएस द्वारका स्कूल को 32 स्टूडेंट्स के नाम वापस लेने के लिए हाई कोर्ट ने आदेश दिया था और फिर भी अभी तक नाम वापस नहीं किया गया है।

अभिभवको कहना कोर्ट की अवहेलना कर रहे स्कूल
उत्तम नगर के रहने वाली ज्योति ने कहा कि उनका बेटा चौथी क्लास डीपीएस द्वारका का छात्र है, महिला ने बताया कि मेरे बेटे का नाम भी, उन 32 बच्चों में शामिल है जिनका नाम काटा गया है। ज्योति ने बताया कि पिछले दिनों अचानक स्कूल से एक मेल आया जिसमें बताया गया कि आपके बच्चे का नाम काटा जा रहा है क्योंकि हम जो फीस पे कर रहे हैं वो इलीगल है। उसके बाद मेरे बच्चे को चोरों की तरह पकड़ कर स्कूल से वापस घर भेज दिया गया उसके बाद कोर्ट से भी आदेश आया है लेकिन उसको भी यह लोग मान नहीं रहे हैं। इसलिए आज हम जंतर मंतर पर एकत्रित हुए हैं।

फीस के लिए मासूमों के साथ खेल रहा रहा स्कूल
द्वारका के रहने वाले सोमेंद्र यादव ने बताया कि उनका भी बेटा इन 32 स्टूडेंट में शामिल है जिसे स्कूल से निकाल दिया गया है और उनका कहना है पिछले महीने स्कूल ने 32 स्टूडेंट्स के नाम यह कहते हुए काटकर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने को कहा था कि उनके पेरेंट्स पूरी फीस नहीं दे रहे हैं।

आप पार्टी की पूर्व सीएम अतिशी ने एक्स पर लिख कर किया पेरेंट्स का समर्थन
वही इस मामले में दिल्ली की पूर्व सीएम और विपक्ष की नेता आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों के द्वारा बढ़ाई जा रही फीस पर जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे बच्चों के पेरेंट्स का समर्थन करते हुए X लिखा है कि बार बार अभिभावक आवाज़ उठा रहे हैं, परंतु बीजेपी सरकार किसी भी प्राइवेट स्कूल के ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं ले रही है. यह साफ़ है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार प्राइवेट स्कूलों को बचाना चाहती है।

About Author

Contact to us