कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की राह में प्रगति की नई परिभाषा पर पैनल डिस्कशन

IMS Me

54 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन पैनल डिस्कशन एवं पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव सुश्री लता गौतम उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरडीओ के निदेशक एवं वैज्ञानिक (जी) डॉ. अमित धवन, ईआईएल की कार्यकारी निदेशक (एचआर) वीणा स्वरूप, पद्मश्री कमलिनी अस्थाना और पद्मश्री नलिनी अस्थाना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमारा प्रयास सिर्फ ज्ञान के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करना ही नहीं, बल्कि छात्रों और शोधकर्ताओं को नवाचार एवं उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करना भी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह की अन्य पहल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

आईएमएस की डीन डॉ. नीलम सक्सेना ने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान ने ‘महिला सशक्तिकरण और प्रगति की नई परिभाषा’ विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने महिलाओं की सामाजिक और व्यावसायिक उन्नति पर विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को अवसर प्रदान कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। सम्मेलन के समापन सत्र में शिक्षकों और छात्रों को उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट रिसर्च पेपर, बेस्ट बिजनेस आइडिया और बेस्ट पोस्टर की श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में जनसंचार के फैकल्टी सचिन बत्रा एवं ललितांक जैन, आईटी फैकल्टी जितेन्द्र कुमार एवं डॉ. मनीष कुमार वहीं लॉ के लिए वार्लिका निगम को बेस्ट रिसर्च पेपर के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट बिजनेस आइडिया के लिए वरुण खेड़ा एवं फरहान को प्रथम, राधिका कुमारी एवं पुण्यश्री गुप्ता को द्वितीय एवं जिया पाहुजा को तृतीय पुरस्कार मिला। वही अंशिका गोयल एंजेला एंटनी एवं अनुष्का मिश्रा को पोस्टर मेकिंग के लिए सम्मानित किया गया।

About Author

Contact to us