November 18, 2025

ग्रेटर नोएडा विश्वविद्यालय में एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषयक प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन

gretar noida

54 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा । बुधवार को लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा विश्वविद्यालय में एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषयक प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया । एक देश एक चुनाव कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री मनोज पोसवाल जी बतौर मुख्यतिथि सम्मिलित हुए । क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल जी ने कहा कि देश की आज़ादी से अबतक लगभग 400 चुनाव हो चुके बार बार चुनाव से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता है और बार बार चुनाव से लगने वाली चुनाव चुनाव संहिता से विकास कार्य अवरुद्ध होते है और देश में एक साथ चुनाव कराने से देश का पैसा बचेगा वो पैसा देश के विकास कार्यों में लगकर देश विकसित राष्ट्र की ओर दो कदम और आगे बढ़ेगा।

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि एक देश एक चुनाव यह पहल भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक संगठित, पारदर्शी और कुशल बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। एक साथ चुनाव से प्रशासनिक स्थिरता, खर्च में कमी और जनभागीदारी में वृद्धि सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण प्रधान राज नागर कर्मवीर आर्य श्याम रावत अर्पित तिवारी ओमकार भाटी कपिल गुर्जर संदीप शर्मा विजय कसाना अमन कौशिक नीतीश भाटी आदि वरिष्ठ जनों के साथ कॉलेज के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएँ उपस्थित र

About Author

Contact to us