November 18, 2025

निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री रामाकृष्णा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ने मीठा जल किया वितरण

jalwitaran

219 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। श्री रामाकृष्णा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर नोएडा के सेक्टर 10 मे इस भीषण गर्मी में राहगीरों को किया मीठा जल वितरण। तापमान अधिक होने के कारण भारी संख्या में राहगीरों ने मीठा एवं ठंडा जल पीकर राहत महसूस की।

श्री रामा कृष्णा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय एवं महासचिव प्रवीण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांती इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के अवसर पर सेक्टर 10 के सी- 122 अंतर्यामी सत्संग भवन परिसर में मीठा एवं ठंडे जल का वितरण किया गया है।

इस मौके पर ट्रस्ट के सेवादारो में राहगीरों को रोक-रोक कर मीठे जल का वितरण किया । चिलचिलाती धूप में सेक्टर से निकलने वाले लोगों ने जल का सेवन किया और ट्रस्ट के लोगों की सराहना की है।

इस मौके पर देवेंद्र दास, मनोज शर्मा, दीपक कुशवाहा, विनोद साह, प्रवीण पांडे, कल्याण चौधरी, अजय कालरा, चिराग मिश्रा, अशोक पंडित, निहाल राय, सिद्धार्थ, बीनू शर्मा, ललित मिश्रा आदि मौजूद रहे |

About Author

Contact to us