मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस पर YSS फाउंडेशन ने महिलाओं के लिए आयोजित किया हाइजीन एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम

YSS Foundeshan

21 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। युवा शक्ति वाई एस एस फाउंडेशन एवं यूनिचार्म के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जैमिनी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6, युवा स्ट्रीट टू स्कूल, सेक्टर 127 तथा आसपास के स्लम क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर 2000 से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों को महिला हाइजीन किट और सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। गौतमबुद्ध नगर पुलिस सहयोग से महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई जिससे वे अपने अधिकारों और सरकारी लाभों का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा निषाद करते हुए महिला ने महिलाओं के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनके सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया। उप निरीक्षक कविता चौधरी एवं नेहा ने मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े अहम विषयों पर जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं जनजागरूकता में विशेष योगदान के लिए नव्या कांत, प्रियंका, कोमल और उर्वशी दुबे द्वारा जागरूक किया गया। YSS फाउंडेशन के इस प्रयास ने न केवल महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और गरिमा के साथ जीवन जीने की प्रेरणा भी दी। संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी अभियानों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्थानीय निवासी, बच्चों एवं संस्था के समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

About Author

न्यूज

Contact to us