नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने 48वें स्थापना दिवस पर किया भण्डारा

b handara

39 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शनिवार को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनईए के नवनिर्मित सभागार में सुन्दरकांड पाठ एंव भण्डारा का आयोजन किया गया। श्री किशन पंत जी द्वारा सुन्दरकांड एंव हनुमान चालिसा पाठ किया गया, कार्यक्रम में भारी संख्या में उद्यमियों एंव शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया पाठ के दौरान सभी झुमने लगे ।

इस अवसर पर डा० महेश शर्मा ने एनईए के पदाधिकारियों को एनईए के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी तथा कहा कि एनईए का सहयोग हमे हमेशा मिलता रहा है। मैं उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करवाने हेतु हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा ।

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव सांसद गौतमबुद्ध नगर डा० महेश शर्मा, विधायक नौएडा पंकज सिंह जी, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायक-नौएडा श्री नबाव सिंह नागर जी जिलाधिकारी गौतमबुद्ध मनीष वर्मा जी शहर के प्रबुद्ध वर्ग से डा. पल्लिवी, डा. वी.के. गुप्ता, विमला बाथम जी.. कैप्टन विकास गुप्ता, ललित ठुकराल, योगेन्द्र शर्मा जी, एन.पी. सिंह, अशोक श्रीवास्तव जी जनपद के विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों एवं सभी उद्यमियों का सुन्दरकांड पाठ में आने पर धन्यवाद करते हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी। मल्हन ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस नयनिर्मित सभागार का सौर्दयीकरण किया जा सका। हमें आशा है कि भविष्य में भी आपका सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा। साथ ही श्री मल्हन जी ने कहा कि भविष्य में विभिन्न विभागों के सेमीनार आयोजन किये जाएगें जिससे उद्यमियों को विभाग से संबधित जानकारी दी जा सकेगी ।

इस अवसर पर एन०ई०ए० अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वी०के० सेठ, वरि० उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, गौ० इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, आर.एम. जिंदल, अजय सरीन, सचिव श्री कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राहुल नैययर, राजन खुराना मयंक गुप्ता विरेन्द्र नरूला, तह सचिव जी०के० बंसल के साथ-साथ योगेश आनन्द, पियूष मंगला, सुश्री नीरू शर्मा, अजय अग्रवाल, असीम जगिया, अनिल अग्रवाल, सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

About Author

न्यूज

Contact to us