युवाओं की ऊर्जा और महिलाओं की भागीदारी से बनेगा नया भारत: कलराज मिश्र

crati sena

45 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 51 में युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और ‘सखा – एक पहल की संस्थापक विभा चुघ ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर नोएडा में सरकारी योजनाओं को उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाने, युवाओं को सामाजिक कार्यों में प्रेरित करने और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने जैसे अहम विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

माननीय कलराज मिश्र ने दोनों संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यह देखकर खुशी होती है कि आज की युवा पीढ़ी समाज के लिए सोच रही है और महिलाएं भी नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं। ‘युवा क्रांति सेना’ और ‘सखा – एक पहल’ जैसे संगठन भारत के सामाजिक परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं। यदि इन प्रयासों को प्रशासनिक सहयोग मिले, तो यह न केवल जागरूकता बढ़ाएंगे बल्कि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुँचाना भी संभव होगा। नोएडा जैसे शहरी क्षेत्रों में इन संस्थाओं के माध्यम से ‘सामाजिक सहायता केंद्र’ स्थापित किए जाने चाहिए, जो जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करें।

इस अवसर पर डायमंड पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित और सारा वर्मा द्वारा विभा चुघ पर लिखित पुस्तक “ग्यारह कदम एक साथ” और ‘सखा – एक पहल’ से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए क्रोशिया से हस्तनिर्मित कोस्टर भी कलराज मिश्र को भेंट किए गए। अविनाश सिंह और विभा चुघ ने कहा कि हम एक ऐसे भारत की कल्पना करते हैं जहाँ हर युवा बदलाव का वाहक बने और हर महिला आत्मनिर्भरता की मिसाल।आने वाले समय में हम नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे मॉडल विकसित करेंगे, जहाँ योजनाएं कागजों से निकलकर ज़मीन तक पहुँचें और हर हाथ को अवसर मिले — सम्मान के साथ, सहभागिता के साथ।

About Author

Contact to us