September 4, 2025

जन सेवा के रूप में मनाया जाएगा नवीन गोयल का जन्मदिन

naveen gaoyal

153 Views

ऋषि तिवारी


गुरुग्राम। समाजसेवा के क्षेत्र में सदा अग्रणी रहने वाले पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल का 25 फरवरी को मनाया जाने वाला जन्मदिन खास होगा। इस अवसर पर 1100 रक्तदान करके ऐतिहासिक कार्य किया जाएगा। जन सेवा की नीति के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।

एनजीओ सैल भाजपा के प्रदेश-सह संयोजक डा. डीपी गोयल के मुताबिक युवाओं की ओर से इस कार्यक्रम की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। रक्तदान का हम सबके जीवन में विशेष महत्व है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त मिले, इस तरह के युवाओं के प्रयास रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों को आत्मसात करते हुए यह आयोजन सेवा, समर्पण के रूप में किया जाएगा। डा. डीपी गोयल ने कहा कि इस अवसर पर 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। सभी युवा साथियों के प्रयासों से यह आंकड़ा हम पार कर लेेंगे। सभी युवा इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें। यह कार्यक्रम व्यक्तिगत नहीं, समाजसेवा के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर संदीप सोनी, अंकित मेहरा, संजीव डबास, विकास डबास, गुरदीप, साहेब सिंह सोलंकी, पारस बक्शी, ईशु वाल्मीकि, पार्थ तायल, अभिषेक अग्रवाल, कपिल गर्ग, कार्तिक शर्मा, अभिषेक सैनी, शिव प्रताप, गणेश चौधरी, हेमांक श्योराण, जतिन गुप्ता, विजय वर्मा, विशेष कौशिक, रजनीश राठी, अर्पित मित्तल,अनुज मलिक, राजेंद्र, अंकित, मुकुल हुड्डा, सुमित बाजवा, सोनू तायल, रवि शर्मा, हेमंत श्योराण, रवि शर्मा, विजय वर्मा, नितिन यादव, हनीष केडिया, जतिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमें अपने ऐसे आयोजनों को समाज की भलाई के लिए और बेहतर काम करना चाहिए। गुरुग्राम में आज तक किसी भी शिविर में इतना रक्तदान नहीं हुआ है। डा. डीपी गोयल ने कहा कि कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति बनाई गई है, जिस साथी को जो जिम्मेदारी दी जाए, उसका अच्छी तरह से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पूरे अनुशासनिक तरीके से इस कार्यक्रम को पूर्ण करना हम सबका दायित्व है।

About Author

Contact to us