ऋषि तिवारी
नोएडा। सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने सांसद निधि के माध्यम से किए गए विकास कार्यों का शिलान्यास और मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। चोटपुर कालोनी स्थित परशुराम वाली गली में सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत करीब 85.35 लागत से बनी इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया। इसके अलावा सांसद निधि के माध्यम से करीब एक करोड़ 3 लाख रूपये की लागत से 18 नए इंटरलॉकिंग और नाली के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास की गति निरंतर काफी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। देश में केन्द्र व यूपी सरकार पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक इन विकास कार्यों को पहुंचाने का लगातार काम कर रहे हैं।
नोएडा एक्सटेंशन स्थित सुपरटेक ईको विलेज-2 में भाजपा कार्यालय का सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 में भारत की पहचान विश्व में विकसित राष्ट्र के रूप में हो सके। वह इसी संकल्प के तहत देश में लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव, रोहित ठाकुर, प्रमोद बहल, डिम्पल आनंद, चंदगीराम यादव, मनोज उपाध्याय, बब्लू यादव, राकेश शर्मा, रवि यादव, ओमवीर अवाना, मुकेश चौहान लोकेश त्यागी और ममता तिवारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।