विधायक पंकज सिंह ने सूर्य उपासना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना
ऋषी तिवारी
नोएडा। विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने आज अपने नोएडा स्थित निवास पर पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ छठ पूजा संपन्न की। इस अवसर पर उन्होंने सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और नागरिकों के कल्याण की कामना की।
पूजा के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने कहा कि छठ पर्व आस्था, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व हमें अनुशासन, संयम और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है।
कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के साथ श्रद्धालु भी मौजूद रहे और सभी ने सामूहिक रूप से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

