November 15, 2025

विधायक पंकज सिंह ने सूर्य उपासना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना

MLA Pankaj Singh

9 Views

ऋषी तिवारी


नोएडा। विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने आज अपने नोएडा स्थित निवास पर पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ छठ पूजा संपन्न की। इस अवसर पर उन्होंने सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और नागरिकों के कल्याण की कामना की।

पूजा के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने कहा कि छठ पर्व आस्था, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व हमें अनुशासन, संयम और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है।

कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के साथ श्रद्धालु भी मौजूद रहे और सभी ने सामूहिक रूप से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

About Author

Contact to us