August 7, 2025

विधायक नोएडा पंकज सिंह ने नोएडा के निवासियों के साथ जनसंपर्क किया

pankaj singh poltickal

14 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सेक्टर 74, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर 76, आम्रपाली प्रिंसली इस्टेट सेक्टर 76, सेठी मैक्स रोयल सेक्टर 76, क्लियो काउंटी सेक्टर 121, अजनारा होम्स सेक्टर 121, प्रतीक लोरेल सेक्टर -120 एवं गौर ग्रैन्डयोर सेक्टर 119 में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और साथ ही मौक़े पर मौजूद प्राधिकरण के कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

आज के सभी कार्यक्रमों में सोसाइटीज से भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं उनके सामने रखी। समस्याओं में मुख्यतय फ़्लैटों की रजिस्ट्री,पेयजल संकट, सड़क की मरम्मत, ट्रेफ़िक जाम, स्पीड ब्रेकर आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या और अतिक्रमण रहा जिसको वहां के स्थानीय निवासियों ने विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया।

माननीय विधायक ने कहा कि आप सभी की बात सुनना व उनकी समस्याओं का समाधान करना हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होंने वहां मौजूद सभी समस्याओं से संबंधित विभागों को निर्देश भी दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

About Author

न्यूज

Contact to us