September 1, 2025

विधायक नोएडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पंकज सिंह ने की जनसंवाद कार्यक्रम

BJP Pankaj Mantri

18 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सरकार आपके द्वार के अंतर्गत आज विधायक नोएडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश पंकज सिंह ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम में क्लब हाउस, सेक्टर-50, जलवायु टावर, सेक्टर -47, लोटस बुलेवर्ड, सेक्टर – 100, लोटस स्पेशिया, सेक्टर -100, सनवर्ल्ड वनालिका- 107, एन आर आई सोसाइटी, सेक्टर-45, एल्डिको यूटोपिया, सेक्टर -93, ए टी एस सोसाइटी, सेक्टर- 93, सिल्वर सिटी, सेक्टर- 93 में रहे। जनसंवाद के अंतर्गत कई समस्याओं को जिनको निवासियों ने उनके सामने रखा जिसके विधायक नोएडा ने अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ निपटारण किया।

समस्याओं के समाधान में पानी के टीडीएस की समस्या के लिए सेक्टर १३७ और १४२ ने नया प्लांट निर्मित है जिससे चार से पांच महीनों के अंदर ये समस्या का समाधान हो जाएगा इसके इलावा सर्विस रोड का पैच वर्क, नलों की सफाई रहे।

इसके साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट की तर्ज पर यूपी के रिटायर सिनियर सिटीजन के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र की व्यवस्था साथ ही हेल्पलाइन की समस्या का समाधान के लिए माननीय विधायक ने लखनऊ करने के किया कहा इस अच्छे सुझाव के लिए धन्यवाद दिया।
इसके साथ उन्होंने बताया कि सेक्टर १०८ का अंडरपास का चौड़ा करण भी शुरू हो गया और सभी बिजली के तारों का अंडरग्राउंड भी होना शुरू हो गया है।

निवासियों ने सरकार के इस इनीशिएटिव के लिए माननीय विधायक पंकज सिंह जी का धन्यवाद दिया। उनके साथ अध्यक्ष महेश चौहान, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, पूर्व विधायक राकेश शर्मा, ओमवीर अवाना, मंडल अध्यक्ष गौतम शर्मा, उमेश भाटी, राजवीर शर्मा, करतार सिंह, अशोक मिश्रा, धर्मेन्द्र चौहान, समीर बाथम, भगत सिंह भाटी आदि रहे

About Author

Contact to us