November 18, 2025

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक

pragerme

240 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। अख़िल भारतीय गुर्जर महासभा की कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारीयो की एक बैठक का आयोजन अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष हरीशचंद भाटी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार नागर एडवोकेट की अध्यक्षता में वाई एम सी ए क्लब में किया जिसमें विजय सिंह पथिक की 144 वी जयंती 27 व 28 फ़रवरी 2025 को विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बड़ी धूम धाम से मनाया जायेग़ा। जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश की गुर्जर जाति की संस्कृति धरोहर को सजोय जाएगा व वीर विजय सिंह पथिक जीवन पर यही के बच्चो व युवाओ को प्रेरित किया जाएगा होनार बच्चो व खिलाड़ियों को प्रौत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हरीशचंद भाटी, उपाध्यक्ष राजकुमार नागर, महासचिव शेर सिंह भाटी, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इलम सिंह नागर, अजीत मुखिया, सुनील भाटी सिरसा, ममता भाटी, मुकेश भाटी, सरोज भाटी, राकेश बैसोया, ज्योति सिंह और शिवम् मावी आदि लोग समलित हुए।

About Author

Contact to us