September 7, 2025

भारत विकास परिषद महानगर नोएडा में बैठक

Bharat Vikas Parishad Metropolitan Noida

1 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा । भारत विकास परिषद महानगर नोएडा की पहली बैठक 27 क्लब में संपन्न हुई इसमें प्रांत से कविता बंसल जी अध्यक्ष मुक्त अग्रवाल जी महासचिव प्रवेश गुप्ता जी वित्त अपना मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद रहे भारत विकास परिषद महानगर नोएडा के संरक्षक के रूप में राजीव अजवानी जी अध्यक्ष महेंद्र शर्मा सचिव उमेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता जी की तत्वाधान में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पूरी कार्यकारिणी राजेश अग्रवाल जी, अंकित रस्तोगी जी , संजय अग्रवाल जी, मोहित गोयल जी, अंशुल जैन जी, हर्षित अग्रवाल जी, रेनू गर्ग जी, प्रतिभा गुप्ता जी, निधि सिंघल जी, संतोष मिश्रा जी और परिषद के नए सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी सदस्यों को एक हाइड्रोपोनिक्स पौधा भेंट किया गया और नए सदस्यों का विशेष स्वागत किया गया!

वर्ष भर की योजनाओं को किस तरह से कार्यान्वित करना है क्या-क्या योजनाएं लेनी है इस बारे में चर्चा हुई. गांव के तालाबों का जीर्णोद्धार कर करना है उसके बारे में हुए डीएम साहिबा एडीएम से हुई चर्चाओं पर सबको अवगत कराया गया ! परिषद गांव में मौजूद प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और गांव की बहुमुखी उत्थान के लिए जो योजनाएं बना रहा है उसे पर भी चर्चाएं हुई प्रांत और नए सदस्यों ने इन कार्यों का अनुमोदन कि

About Author

Contact to us