November 18, 2025

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट द्वारा भव्य फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का आयोजन

Delhi Press Cloub Photo

23 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। आज मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट (Welfare Association of Press Photographer) द्वारा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में एक भव्य फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निगम पार्षद (मनोनीत) मनोज कुमार जैन उपस्थित हुए और कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

जैन ने फोटोग्राफर्स की कला, मेहनत और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि “मीडिया जगत से जुड़े प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स समाज को सही दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। उनकी कला न केवल पत्रकारिता को सशक्त बनाती है, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता भी उत्पन्न करती है।”

इस अवसर पर नवल हंस (अध्यक्ष), कमर सिब्तैन (महासचिव), विजय वर्मा (उपाध्यक्ष), वसीम सरवर (कोषाध्यक्ष) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही शैलेश गिरी जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

फोटो एग्ज़िबिशन में प्रदर्शित चित्रों ने मीडिया कर्मियों की रचनात्मकता, दृष्टिकोण और समाज के प्रति समर्पण को उजागर किया। ऐसे सार्थक आयोजनों से कला और पत्रकारिता को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी फैलती है। मनोज कुमार जैन ने अंत में आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर आगे बढ़ाने की शुभकामनाएँ दीं।

About Author

Contact to us