November 18, 2025

रेस्टोरेंट में पत्नी पर हमला करने वाला गिरफ्तार

girftar

151 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। रविवार को एक अजीब मामला सामने आया था, जहां पर खाना खाने आए कपल के बीच किसी बात पर अनबन के बाद पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है।

बीते रविवार को वादिया अपने पतिन उस्मान पुत्र जहांगीर ( 23 साल) के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने आई थी। जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरु हुआ मामला हाथापाई तक जा पहुंचा था। जिसके बा अभियुक्त पति वादिया के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। इस मामले में वादिया पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तुरंत ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। जिसके बाद थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा चंद घंटों के अंदर ही अभियुक्त उस्मान पुत्र जहांगीर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।

About Author

Contact to us