September 6, 2025

Loksabha Elections_2024: ‘देश की मजबूती के लिए पीएम मोदी आवश्यक’

Loksabha Elections_2024

135 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने शुक्रवार को गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के दादरी स्थित बिरौंडी, बिरौंडा, एच्छर, नटो की मढैया, मथुरापुर, साकीपुर, नवादा, मलकपुर और लखनावली में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने जन संपर्क किया।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज भाजपा के पास विश्व लोकप्रिय नेता है। जिन्होंने लोगों के गारंटी के साथ घर-घर गैस, आयुष्मान भारत, घर-घर शौचालय, जनधन खाते आज देश में कोई घर बगैर बिजली के नहीं है। आज देश गारंटी के साथ विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। आगामी 26 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता मतदान करें। इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, अनिल पंडित, महेश शर्मा, सेवानंद शर्मा, कालू राम शर्मा, शालू पंडित और मेघराज भाटी समेत कई लोग मौजूद रहे।

About Author

Contact to us