L2E Empuraan Movie: एल2ई एमपुरान फिल्म प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली

flimeme e

122 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। फिल्म एल2ई एमपुरान की ​रिलीज पर ट्रेलर लांच दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया जहां पर पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल पर कहा कि रिलीज के लिए अब 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है और इस मोस्टअवेटेड फिल्म को देखने के लिए फैंस बेकरार दिखाई दे रहे है। फिल्म के ट्रेलक को देखने के बाद बड़े-बड़े दिग्गज भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके है।

फिल्म के ट्रेलर की गई तारीफ
एसएस राजामौली, प्रभास और राम गोपाल वर्मा ने जहां फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है वहीं, रजनीकांत ने भी एक्स पर जाकर ट्रेलर का तमिल वर्जन जारी करते हुए लिखा- ‘मेरे प्रिय मोहन और पृथ्वी की फिल्म एल2ई एमपुरान का ट्रेलर देखा और शानदार काम है, बधाई!

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा कि अपने समकालीनों से इतना समर्थन मिलने का मतलब है कि उनके बीच मुकाबले से ज्यादा दोस्ती है और जब उन्होंने मलयालम सिनेमा के दूसरे बड़े सितारे ममूटी को अपने ‘भाई’ और ‘परिवार’ बताया, तो उन्होंने खास तौर पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने एल2ई एमपुरान फिल्म के ट्रेलर की दिल से तारीफ की है।

About Author

Contact to us