लक्ष्मीनारायण मंदिर में ”कृष्ण जन्म” कार्यक्रम रही धूम

ऋषि तिवारी
नोएडा। लक्ष्मीनारायण मंदिर, सेक्टर -56, में जन्माष्टमी की अदभुत रंग बिरंगी रोशनी की सजावट के मध्य ”कृष्ण जन्म” का कार्यक्रम बहुत घूम घाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त से बच्चों के मनमोहक नृत्य कार्यक्रम, भजन संध्या, लद्दूगोपाल का मध्य- रात्रि में अभिषेक,व भक्तों के लिए विशेष भोजन प्रसाद, से ही आरंभ हो गई थी।
कार्यक्रम 6.30 बजे से प्रारंभ हो गया था। सिक्योरिटी का प्रबंध 20 प्राइवेट गार्ड्स व स्थानीय पुलिस (जिसमें मंदिर के अंदर महिला पुलिस द्वारा) ने बहुत मुस्तैदी से निभाया।
कल के प्रोग्राम के लिए मंदिर समिति ने सीसीटीवी (20 कैमरे से लैस)द्वारा मंदिर के कोने कोने पर निगरानी का प्रबंध किया था। सारा प्रोग्राम ऐक बड़े स्क्रीन पर भक्तों के लिए पूरे समय चलता रहाऔर भक्त आनंद लेते रहे।
बर्फ़ का 11 फीट ऊँचा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र था। मंदिर के गीता भवन में स्वचालित भगवान कृष्ण की झांकियाँ,कृष्ण- सुदामा मिलन, कृष्ण जी का अर्जुन को विराट स्वरूप के दर्शन कराना,
अर्जुन को कुरुछेत्र युद्ध आरंभ होने से पहले गीता उपदेश देना ( रंगीन शीशों के अतिमोहक कार्य हुए सुंदर घोड़ों वाले रथ पर), द्रौपदी चीरहरण व गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उँगली पर उठा कर इंद्र के प्रकोप से गोकुल वासियों की रखा करते हुए ), भक्तों का मनमोह रहीं थीं। वैष्णोदेवी व अमर नाथ जी की गुफा पर भक्तों की क़तार रात्रि 12 बजे तक भी समाप्त नहीं हुई।
मुख्य मंदिर में झूलेपर बालकृष्ण को झूला झूलाने का मोह कोई भी नहीं छोड़ पाया। झूले की व्यवस्था मंदिर महिला मण्डल ने प्रति वर्ष की भाँति अति कुशलता से सँभाली।सभी भक्तों को व्रत का प्रसाद संध्या 6 बजे से मध्य रात्रि तक वितरित किया गया। रात्रि 12 बजे आरती होने तक तक़रीबन 10 से 12 हज़ार भक्तों ने दर्शन किए व व्रत का विशेष प्रसाद ग्रहण किया। माननीय अतिथियों में सर्वश्री डॉ महेश शर्मा सांसद व पूर्व मंत्री, पंकज सिंह विधान सभा सदस्य उत्तर प्रदेश, , कैप्टन विकास गुप्ता दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेशभाजपा से, महेश चौहान भाजापा महानगर अध्यक्ष, नबाबसिंह नागर पूर्व मंत्री, योगेन्द्र शर्मा अध्यक्ष फोनरवा ,दीपक विज चेयरमैन पंजाबी विकास मंच,और मंदिर समिति के चेयरमैन डा डी के मोदी आदि ने बालगोपाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
डॉक्टर महेश शर्मा ने भक्तों की पंक्ति व्यवस्था की भूरि भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर मंदिर की प्रबंध समिति के माननीय आर॰ एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, जी के बंसल, जे एम सेठ, आर॰ के॰ भट्ट, ए॰के॰गुप्ता, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, आर॰डबल्यू॰ए॰-56 के अध्यक्ष संजय मावी, पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह और संजीव पुरी व आरडव्लू ए के अन्य पदाधिकारी,बाल गोपाल की सखियाँ (मंदिर महिला मंडल ) मंजु सेठ,मधु भट्ट ,वंदना बंसल, मीनू खाँडपुर, सीता सभरवाल, उर्मिलगुप्ता, किरण सेठ,आशा शर्मा, इंदु अग्रवाल, मिसेज़ बंसल,पांडे, कुंडू, रेखा, सरोज, कामिनी , आदि ,सभी ने भक्तों का अत्यंत उत्साह से स्वागत किया