October 5, 2025

आईएमएस में कवि सम्मेलन का आयोजन

kavi sammelan

184 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साप्ताहिक बेला पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। दूरदर्शन दिल्ली एवं आईएमएस नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वाधीनता के गीत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। वहीं कवि सुरेश नीरव, दिनेश रघुवंशी, संजीव मुकेश एवं डॉ. ज्योति उपाध्याय ने स्वाधीनता के गीत से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कवयित्री डॉ. ज्योति उपाध्याय ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं कवि संजीव मुकेश ने “हिमगीरी के चोटी पर झंडा हम फहराएंगे, जय हो जय हो भारत मां की पर्व मानाएंगे” एवं “तिरंगा आन है मेरी तिरंगा शान है मेरी कभी मिट के भी नहीं मिटती वो अभिमान है मेरी” गाकर दर्शकों से तालियां बटोरी। कवि दिनेश रघुवंशी ने कहा कि अमर बलिदानियों की हर कहीं जय हो, अंधेरे से उजाले तक उत्कर्ष की जय हो, तिरंगा हर जगह फहरे की भारतवर्ष की जय हो। आज के कार्यक्रम के दौरान स्वाधीनता सेनानियों को अपने सुरों में बांधते हुए कवि सुरेश नीरव ने काव्य पाठ किया।

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साप्ताहिक बेला संस्थान द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन, डीन डॉ. नीलम सक्सेना के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. धवन ने कहा कि कवि अपनी कल्पना से अंतरिक्ष में उड़ान भर सकता है।

About Author

Contact to us