आईएमएस नोएडा में इंटर-डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा में इंटर-डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। बुधवार को खेले गए पहले दिन के मुकाबले 8-8 ओवर के तीन मैच आयोजित किए गए। हालांकि तेज बारिश के कारण मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा, शेष मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे।
आईएमएस की स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रीना मैसी ने बताया कि टूर्नामेंट में छात्रों की 8 एवं छात्राओं की 2 टीमों ने हिस्सा लिया। बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबलों में पहला मैच बीबीए-ए और बीसीए-बी टीम के बीच हुआ, जिसमें बीबीए-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया और 16 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में बीबीए-बी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लॉ-ए टीम को 30 रनों से पराजित किया। वहीं तीसरे मैच में बीबीए-सी और लॉ-बी टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने समान रन बनाकर मैच टाई किया। इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में बीबीए-सी टीम ने 6 रनों की बढ़त बनाते हुए जीत अपने नाम कर ली।
टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं, यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। हमें आशा है कि यह टूर्नामेंट छात्रों को प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ मित्रता और खेल भावना का महत्व सिखाएंगे।