September 18, 2025

संस्थाओं ने कई मुददों को लेकर उप मण्डलाधीश को सौंपा शिकायत

notice

147 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कामरेड काले खान व जनसेवक समाज(एनसीआर) के महासचिव वेदप्रकाश की संयुक्त तत्वधान में गुरूवार को उप मण्डल तावडू की समस्याओं के अलावा नम्बरदारों के मासिक मानदेय, मोबाईल फोन आदि के अलावा तहसील, उप मण्डलाधीश कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों के पिछले कई माह से वेतन आदि के मुददे को लेकर उप मण्डलाधीश को एक शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सरकार ने ई मोबाईल कूपन के जरिए नम्बरदारो केा 9 हजार रूप्ये तक के मोबाईल फोन खरीदने व इससे अधिक राशि के मोबाईल खरीदने के लिए नम्बरदार और राशि मिलाकर मोबाईल फोन खरीद सकता है।

तावडू तहसील के नम्बरदारों ने 9 हजार रूप्ये से अधिक राशि का मोबाईल फोन खरीदकर करीब 2 माह पूर्व अतिरिक्त राशि जमा करा दी थी। लेकिन नम्बरदारो को अभी तक कम्पनी ने मोबाईल फोन मुहैया नहीं कराए हैं और साथ ही कहा कि सरकार से नम्बरदारों को मिलने वाला 6 माह का मानदेय भी नहीं मिला है। इसी तरह तावडू तहसील व उप मण्डल कार्यालय के मुलाजिमों के पिछले 3 माह से बजट के अभाव से तनख्वा हके लाले पड़े हुए हैं।

शिकायत पत्र में यह भी कहा कि उप मण्डल के अधिकांश गांवों की साफ-सफाई, बिजली के लटकते हाइवॉल्टेज के जर्जर तार, बाधित सरकारी परिवहन सेवा, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण की बाढ़ आदि व कथितौर से भ्रष्टाचार की बू आने की बात कही हैं। उप मण्डलाधीश ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह हर संभव प्रयास कर गौर करेंगे। इस बारे में तावडू के उप मण्डलाधीश सुरेन्द्र पाल ने माना कि सामाजिक लोगों के जरिये उनके पास नम्बरदारों के मोबाईल फोन, मानदेय व अन्य मुददों का पत्र पहुंचा हैं और साथ ही दावा कर कहा कि वह जल्द ही इस ओर ध्यान देंगे।

About Author

न्यूज

Contact to us