रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा(जेवर) में पंखों का इंस्टॉलेशन

janhot college

4 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। क्लब के सचिव कपिल गर्ग ने बताया जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा(जेवर) में 16 सीलिंग फैन की आवश्यकता थी जिसे पूरा करने हेतु रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग से 19 जुलाई 2025 (शनिवार), सुबह 9:30 बजे इंस्टॉलेशन के साथ संपन्न किया गया ।

समाज सेवा में आपकी भागीदारी ही रोटरी की सच्ची पहचान है। इस प्रोजेक्ट में शुभम सिंघल , कपिल गर्ग, मनु जिंदल, मोहित बंसल, अरुण अग्रवाल, मयंक गर्ग, चेतन शर्मा, नितिन तायल, मोहित भाटी, नवीन शर्मा, तरुण चिकारा, सुचित गर्ग, दीपांशु गर्ग , विशाल तायल, स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापक आदि मौजूद रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us