November 18, 2025

आईएमएस नोएडा में इंडस्ट्री-रेडी वर्कशॉप, छात्रों को मिला प्रोफेशनल प्रशिक्षण

IMS Noida

1 Views

ऋषी तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (आईएमएस) नोएडा में बीबीए विभाग की ओर से विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने हेतु इंडस्ट्री-रेडी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र में टाइम्स एजुकेशन के सॉफ्ट स्किल ट्रेनर गगन विरमानी ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें करियर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं गई है।

आईएमएस नोएडा के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा

बता दें कि वर्कशॉप के दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को रिज़्यूमे निर्माण, एप्लिकेंट ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) के अनुरूप दस्तावेज़ तैयार करने की तकनीक, ग्रुप डिस्कशन, तथा पर्सनल इंटरव्यू की अहम बारीकियों से अवगत कराया। आईएमएस नोएडा के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में छात्रों का इंडस्ट्री-रेडी होना अत्यंत आवश्यक है। केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि संचार कौशल, आत्मविश्वास और वास्तविक कार्यस्थल की समझ भी करियर में सफलता दिलाती है।

विकास धवन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा

संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान का लक्ष्य है कि विद्यार्थियों को कॉरपोरेट वर्ल्ड की मांगों के अनुरूप सभी आवश्यक कौशलों से लैस किया जाए, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का प्रभावी रूप से सामना कर सकें। बीबीए विभागाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में छात्रों को प्रोफेशनल रिज़्यूमे बनाने और उसे प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने की तकनीक सिखाई गई। वहीं गगन विरमानी ने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने, स्वयं पर विश्वास रखने और अवसरों का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स और क्रिटिकल थिंकिंग के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विशेषज्ञों द्वारा छात्रों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन भी किया गया, जिससे उन्हें वास्तविक भर्ती प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त हुआ।

About Author

Contact to us