प्राथमिक विद्यालय क्यामपुर में नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया

makmmmeeee

72 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक विद्यालय क्यामपुर , दादरी, गौतमबुद्ध नगर के प्राथमिक विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण अजय पॉलि लिमिटेड के निदेशक अवनीश सिंह विसेन के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन राहुल और अनुज ने किया। यह विद्यालय में कंप्यूटर भवन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत अजय पोली लिमिटेड के सौजन्य से तैयार किया गया है।क्यामपुर सिग्मा 2 में प्राथमिक विद्यालय में पहले से ही 90 से अधिक छात्र नामांकित हैं। नए कंप्यूटर भवन की शुरुआत के साथ 60 नए छात्र शामिल होंगे, जिससे कुल छात्र संख्या 150 हो जाएगी।

इस अवसर पर बोलते हुए, अजय पॉलि लिमिटेड के निदेशक अवनीश सिंह विसेन ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा एक प्रगतिशील समाज की आधारशिला है, और आज के डिजिटल युग में प्रौद्योगिकी तक पहुँच बहुत महत्वपूर्ण है। इस कंप्यूटर लैब की स्थापना स्थानीय स्कूलों के साथ सहयोग करके विद्यार्थियों की शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। इसका उद्देश्य स्कूल के युवा दिमागों को आधुनिक दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाना है। हमें उम्मीद है कि यह इन युवा छात्रों में जिज्ञासा और सीखने की चिंगारी को प्रज्वलित करेगा, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता को उजागर कर सकेंगे।”

अजय पॉलि लिमिटेड का यह प्रोजेक्ट एक दीर्घकालिक पहल है जिसका उद्देश्य स्कूल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करना है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच आसान हो सके।
इस अवसर पर दीपक गर्ग, राहुल कुमार, विश्वजीत कुमार ठाकुर, अरुण उपाध्याय, अभिजीत मिराजकर, विकास राजोरा, प्लांट हेड सुधिर कुमार, शिव पुजन, मुकेश साही, अशोक तोमर, अवेश नायक, अनुज कुमार राजपूत, विशवाजित पाण्डे, शिक्षक, गांव के गणमान्य व्यक्ति व छात्र भी उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us