November 16, 2025

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम के ग्रांड नेफ्यू डॉ. एपीजेएम शेख सलीम ने किया उद्घाटन

delhi dhgaan

40 Views

ऋषी तिवारी


नई दिल्ली। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठान (कलाम का सदन, रामेश्वरम) द्वारा ‘स्पेस मिशन–2025’ का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम के ग्रांड नेफ्यू डॉ. एपीजेएम शेख सलीम ने किया। इस मौके पर तमाम वैज्ञानिक औऱ गणमान्य लोग मौजूद रहे। ज्ञात हो कि तेरह अक्टूबर से पंद्रह अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी ” स्पेस मिशन–2025″ में मुख्य अतिथि के रूप में 15 अक्टूबर को  शामिल होंगी। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम 13 से 15 अक्टूबर, 2025 तक एनसीयूआई सभागार एवं कन्वेंशन केंद्र, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।

इसरो वैज्ञानिकों, शिक्षविदों और राष्ट्रीय विशेषज्ञों के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य डॉ. कलाम के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के उनके आजीवन समर्पण को मनाना है, ताकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और नवाचारकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित किया जा सके। इस कार्यक्रम में पूरे भारत के विद्यालयों, इंजीनियरिंग महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से एक हज़ार से अधिक छात्र एक साथ आए हैं, जो अपनी नवीन परियोजनाओं, शोध पत्रों और स्टेम मॉडलों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

15 अक्टूबर यानि बुधवार को संसदीय कार्य मंत्रालय, मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शिक्षा मंत्री आशीष सूद छात्रों से संवाद करेंगी और उन्हें विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। आयोजकों ने कहा कि उनकी उपस्थिति से बहुत प्रेरणा मिलेगी और भारत के युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

राष्ट्रीय परंपरा को जारी रखते हुए, माननीय राष्ट्रपति भी 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन में डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी, जो उनकी जयंती को वैज्ञानिक प्रेरणा और राष्ट्रीय स्मरण के दिन के रूप में चिह्नित करेगा। आयोजकों ने कहा कि “स्पेस मिशन–2025” एक कार्यक्रम से कहीं अधिक है – यह एक आंदोलन है जिसका उद्देश्य तकनीकी रूप से उन्नत और आत्मनिर्भर भारत के डॉ. कलाम के स्वप्न को साकार करना, और भावी पीढ़ियों के मन में वैज्ञानिक भावना को प्रज्वलित करना है।

About Author

Contact to us