शिव महापुराण कथा में कथा में नारद मोह के बारे में बताया

संदिप कुमार गर्ग
श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोइडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने नारद मोह के बारे में बताया कैसे उनकी मति भ्रमित हुई और उन्होंने ने भगवान विष्णु को श्राप दे दिया एवं क्यों शिव जी ने माता सती का परित्याग किया और उसके बाद 87000 वर्ष के लिए तपस्या में लीन हो गए कथा गौरी पूजन से शुरू हुई।
जिसमें फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डी के गुप्ता एवं डायरेक्टर डॉ रश्मि गुप्ता, गौरव गुप्ता, चित्रांश पोरवाल, सत्यनारायण गोयल, ने गणेश जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया और संस्था को आशीर्वाद दिए इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग एवं जे एम गुप्ता, अध्यक्ष सुधीर पोरवाल,सरस्वती शिशु मंडल के अध्यक्ष सत्य नारायण महावर, महासचिव गोपाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष प्रयाग दत्त जी, भाजपा नेता ओम प्रकाश गुड्डू शाहदरा, राजेन्द्र पोरवाल शाहदरा, मनोज गुप्ता एडवोकेट, मनोज गुप्ता, लवकेश गोयल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल, नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, संजय पोरवाल, मयंक पोरवाल, अनीता गोयल, सीमा गोयल,रूवी गुप्ता, सुनीता पोरवाल, नीलम पोरवाल, नेहा पोरवाल, ज्योति पोरवाल, माधुरी पोरवाल, सुमन पोरवाल, वर्षा पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, सोना चौधरी,आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा को श्रवण किया।