September 22, 2025

आईएमएस में बीबीए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

BBA students at IMS

4 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने बीबीए के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान अंतिम वर्ष के छात्रों ने पुष्प गुच्छ देकर नए छात्रों को उनके आने वाले कल की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान में आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन एवं डीन प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना ने विद्यार्थियों को जीवन में गंभीरता और आनंद के संतुलन पर अपने विचार साझा किए।

बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि गीत, संगीत और नृत्य से भरपूर आज के कार्यक्रम में छात्रों ने अपने मनमोहक प्रस्तुती देकर तालियां बटोरी। संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षकों के संबोधन से हुआ। इसके ठीक बाद मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए दो राउंड रखे गए। छात्रों ने प्रथम राउंड में रैंप वॉक कर अपना परिचय दिया, वहीं दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाया। इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिभा, नृत्य, गायन, शायरी और कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम के अंत में बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और सभी नवागंतुक छात्रों का हार्दिक स्वागत किया। मिस्टर फ्रेशर का ताज दीपांशु को और मिस फ्रेशर का ताज पुरवा शर्मा को उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं आत्मविश्वास के लिए दिया गया। वहीं प्रतिस्पर्धा में मिस्टर हैंडसम का खिताब अर्पण त्योतिया तथा मिस ब्यूटीफुल का खिताब चेरी ने जीता।

About Author

Contact to us