आई.आई.एम.टी. कॉलेज बना आत्मनिर्भर भारत अभियान का केंद्र
ऋषी तिवारी
आई.आई.एम.टी. कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आज भारतीय जनता पार्टी, ग्रेटर मंडल द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान – युवा सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों युवा, छात्र-छात्राएँ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ल, विशिष्ट अतिथि विधायक तेजपाल नगर तथा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को अपनाने, नवाचार, स्टार्टअप्स और स्वावलंबन की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसे अभियानों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में युवाओं की भूमिका पर भी विशेष चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा
आज का भारत युवाओं की शक्ति पर गर्व करता है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह हमारे देश के पुनर्निर्माण का मार्ग है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र दिया है — हमें अपने उत्पादों और अपनी प्रतिभा पर गर्व करना चाहिए। युवा केवल नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें — यही सशक्त भारत की दिशा है।”
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा
“भारतीय जनता पार्टी सदैव युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान ने हर युवा को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊँचाई पाई जा सकती है। ग्रेटर नोएडा जैसे शिक्षा और उद्योग के केंद्र में युवाओं को देश की प्रगति में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए।”
विधायक तेजपाल नगर जी ने अपने संबोधन में कहा
“युवा हमारे समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारे युवा आत्मविश्वास के साथ अपने कौशल को राष्ट्र सेवा में लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास, रोजगार और नवाचार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठा रहा है।”
आई.आई.एम.टी. कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा
“आत्मनिर्भर भारत केवल सरकार की नीति नहीं, बल्कि हर नागरिक का व्यक्तिगत संकल्प है। आई.आई.एम.टी. कॉलेज सदैव विद्यार्थियों में नवाचार, शोध और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करता रहा है।” जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ का आह्वान युवाओं के जीवन में प्रेरणा का स्रोत है, और हम सभी को ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना से इस दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के गान और युवाओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत के प्रति संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के साथ आई.आई.एम.टी. कॉलेज डायरेक्टर डॉ. मयंक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर, वीरेन्द्र भाटी, कर्मवीर आर्य, अर्पित तिवारी, शक्ति रावल, बालेश्वर त्यागी, भगवत शर्मा, वसुंधरा झा, अशोक रावल, बृजेश ठाकुर, आकाश सिंघल, हरिदत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

