September 6, 2025

Holee Milan Samaaroh: पत्रकारों ने फूलों की होली खेलकर मनाई होली

Holee Milan Samaaroh

150 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। विश्व संवाद केन्द्र नोएडा एवं प्रेरणा शोध संस्थान न्यास नोएडा के तत्वाधान में आज शनिवार को पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन प्रेरणा केंद्र सेक्टर 62 नोएडा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमानाथ जी ने की एवं होली कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद क्षेत्र के मीडिया क्षेत्र से जुड़े लगभग 75 पत्रकार एवं विशेषज्ञ लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नोएडा महानगर के प्रचार प्रमुख शुभ्रांशु झा ने अपने स्वागत उद्बोधन में होली त्यौहार के अवसर मिलने की महत्ता बताया। कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिंह ने चुनावी व्यवस्ता के बीच भी कार्यक्रम में आने के लिए सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया।

प्रेरणा शोध संस्थान न्यास की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दादू ने भी होली और समाज की एक जुटता के बारे में बताया। कार्यक्रम में अमित गौतम, वैभव, अर्पित मिश्रा, दुर्गेश शर्मा, अजय पाल,ज्योति प्रकाश और हर्षित जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन होली के गानों के साथ फूलों की होली खेल कर हुआ।

About Author

Contact to us