नशे का शौक के लिए करता था वाहन चोरी, गिरफ्तार

111 Views
ऋषि तिवारी
नोएडा। वाहन चोरी करने वाले एक युवक को नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने मंगलवार को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
बता दे कि नशे की लत को पूरा करने के लिए चेारी करता था, आरोपी की पहचान मेरठ के 35 वर्षीय इरफान के रूप में हुई। जो कि वर्तमान में वह गाजियाबाद के साहिबाबाद में रह रहा था। आर्म्स एक्ट समेत तीन मुकदमे आरोपी के खिलाफ पहले से ही दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे और शौक को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी करता था।