ऋषि तिवारी
गुरुग्राम। शुक्रवार का दिन गुरुग्राम से लेकर उत्तराखंड में नेपाल सीमा तक बसे लोगों के लिए अहम रहा। कई दिनों से हरियाणा राज्य परिवहन की गुरुग्राम से उत्तराखंड के टनकपुर तक बस चलाने की पर्यावरण संरक्षण विभाग नवीन गोयल की कोशिशें रंग लायी। शुक्रवार को बस अड्डे से डिपो महाप्रबंधक विकास नरवाल व नवीन गोयल ने बस को रवाना किया। यह बस हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड चार राज्यों को जोड़ेगी। बस सेवा की शुरुआत पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल व कुमाऊं भ्रातृ मंडल के सदस्यों द्वारा जीएम का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
बस की रवानगी से पहले बस अड्डा परिसर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहां उत्तराखंड के लोगों ने इस नेक कार्य के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जताते हुए नवीन गोयल और जीएम रोडवेज विकास नरवाल का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर नवीन गोयल द्वारा गुरुग्राम से उत्तराखंड के राम नगर तक रोडवेज की दूसरी बस चलाने की मांग पर मुहर लगाते हुए जीएम विकास नरवाल ने कहा, यह काम भी प्रोसेस में है। जल्द ही इस रूट पर भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। नवीन गोयल की तीसरा मांग को भी जीएम ने पूरा करते हुए कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर बंद होने के कारण जो बस सेवा बंद हो गई थी, वह भी दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगी। जीएम विकास नरवाल ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति रोडवेज संबंधी सुझाव उन्हें दे सकता है। बस सेवा की कमी कहीं नहीं रहने दी जाएगी। स्कूल, कालेजों में पढऩे वाली लड़कियों के लिए भी उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव, कस्बे से एक लड़की भी पढऩे आती है और वहां परिवहन सुविधा नहीं है तो वे उसके लिए भी बस शुरू करवा देंगे। जीएम विकास नरवाल, नवीन गोयल व उत्तराखंड की संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने टनकपुर तक रवाना हुई बस के ड्राइवर, कंडक्टर सुरेंद्र व अशोक कुमार को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। बस की रवानगी के दौरान उत्तराखंड के लोगों ने ढोल पर डांस भी किया। जीएम विकास नरवाल व नवीन गोयल ने बस में सवार यात्रियों व बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों, सदस्यों को लड्डू भी खिलाए। यह बस गुरुग्राम से दिल्ली, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बिलासपुर, बनबसा होते हुए टनकपुर तक जाएगी।
इस अवसर पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने कहा कि जनहित में काम पूरा करने के सदा उनके प्रयास रहते हैं। चाहे स्वास्थ्य सेवाएं हों या फिर रेलवे, बसों और अन्य सुविधाओं की बात हो, उनका प्रयास सदा सार्थक रहता है। उन्होंने गुरुग्राम से टनकपुर तक शुरू हुई बस सेवा पर कहा कि यह बस दो देशों के साथ दिलों को जोडऩे का काम करेगी। डा. डीपी गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के विकास में प्रवासी लोगों का अहम योगदान है। इसलिए जरूरी है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें।
नवीन गोयल ने कहा कि नेपाल के बॉर्डर से ठीक पहले तक इस रोडवेज बस की पहुंच होगी। यह कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य को पूरा करेगा। यह बस नेपाल में बाणगंगा तक ना केवल दो राज्यों को, बल्कि दो देशों को जोड़ेगी। गुरुग्राम से गढग़ंगा तक जाने वाले लोगों को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि वे लोगों को यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य क्षेत्रों तक जाने के लिए परेशान होते देखते थे। तभी यह विचार आया कि स्थायी तौर पर सरकारी स्तर पर बस का संचालन इनके लिए करवाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और जीएम रोडवेज विकास नरवाल का इस सेवा की शुरुआत और आगामी शुरू होने वाली सेवाओं के लिए धन्यवाद किया। साथ ही गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए प्रयास तेज करनेे की बात कही।
इस अवसर पर कुमाऊं भ्रातृ मंडल के प्रधान महासचिव करन सिंह बिष्ट, केशव दत्त, नंदन ङ्क्षसह रावत, राजेंद्र पाटनी, राकेश बघोली, सुरेंद्र रावत, ठाकुर दत्त, किशन बिष्ट, मान सिंह कोशियारी, हयात ङ्क्षसह भंडारी, महेंद्र मेहरा, कैलाश जीना, कुबेर जमनाल, बाली पंडित, गगन गोयल, सुधीर कलसन, राजेश गुलिया, सुल्तान वाल्मीकि कपूर सिंह दलाल, अशोक सैनी, कृष्ण गोपाल रोहिल्ला, विजय वर्मा, सोनू गौड़, सुभाष गुप्ता प्रधान, हरजीत कौर, कर्म सिंह गिल, रवि शर्मा, रतन लाल गुप्ता, दीपचंद फौजी, सतीश गुप्ता सेक्टर-10 आरडब्ल्यूए प्रधान, योगेश, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।