आईएमएस नोएडा में हैकथॉन का आयोजन

imesss

54 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के स्कूल ऑफ आईटी ने दो दिवसीय हैकथॉन का आयोजन किया। बुधवार को कार्यक्रम के पहले दिन बीसीए एवं एमसीए के छात्रों ने अपनी तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रतिभागियों ने कोडिंग, समस्या समाधान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से रूबरू कराया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, डीन डॉ. नीलम सक्सेना, स्कूल ऑफ आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश गुप्ता के साथ शिक्षक छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आप अपने विचारों को व्यवहारिक रूप दे, साथ ही यह प्रयास करें कि तकनीकी समाधान के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव हो। डॉ. नीलम सक्सेना ने कहा कि तकनीकी नवाचार वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। छात्र जब नए विचारों के साथ प्रयोग करते हैं, तो वे न केवल अपनी सृजनात्मकता को विकसित करते हैं, बल्कि इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप भी खुद को तैयार करते हैं।

डॉ. अवधेश गुप्ता ने बताया कि हैकथॉन के माध्यम से छात्रों को टीम वर्क, समय प्रबंधन और समस्या-समाधान जैसे व्यावसायिक गुणों को समझने का अवसर मिला। आज के प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों के लिए 5 राउंड आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने एआई, कोडिंग, मशीन लर्निंग, वेब एवं मोबाइल एप डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, समस्या समाधान और नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए छात्रों ने संगीतमय प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. ज्योति त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित हैकथॉन प्रतिस्पर्धा ने छात्रों में तकनीकी कौशल के साथ-साथ टीम भावना और रचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहित किया।

About Author

Contact to us