मातृ दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल नॉएडा में भव्य आयोजन

ऋषि तिवारी
नोएडा। विद्यालय में मातृदिवस के शुभ अवसर पर एक भावनात्मक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी के नवांकुरों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र से हुई, जिससे वातावरण आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। इसके पश्चात नन्हे छात्रों द्वारा सभी अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्राचार्या महोदया एवं मुख्य समन्वयक ने अपने शब्दों से माताओं की भूमिका और उनके योगदान की सराहना की।
“माँ और नन्हें सितारों की रैम्प वॉक” हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और प्यार से भरपूर प्रस्तुति दी।जिसने पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी क्लब की रचना सिंह ने नवांकुरों के स्वस्थ एवं सफल जीवन के लिए सबका मार्गदर्शन किया। शिशुओं के पौष्टिक आहार व बच्चों द्वारा स्वास्थ्य के विषय में जागरूकता उत्पन्न की ।सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन भी प्रदान किया। तत्पश्चात चुनमुनों के थिरकते कदमों ने कार्यक्रम में चार चॉंद लगा दिए हैं। तत्पश्चात खेलों के माध्यम से माताओं को बचपन के सुनहरे पलों को पुनर्जीवित कर रोचक बनाया गया । वास्तव में आज का कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा । अभिभावकों ने भी कार्यक्रम व विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन न सिर्फ माताओं के प्रति बच्चों के प्रेम और सम्मान को दर्शाता है, बल्कि माता-पिता और विद्यालय के बीच के रिश्ते को भी मजबूत करता है। ।विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराओं के प्रति छात्रों में सजगता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं।