गोल्फसिटी निवासियों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गँवानेवाले पर्यटकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला

kamdcccc

51 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। रविवार को सेक्टर-७५ स्थित गोल्फसिटी प्लॉट-८ के सैकड़ों निवासियों ने रात्रि में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में २२ अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को याद करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च निकाला और शोक सभा का आयोजन किया।सेक्टर-७५ के सैकड़ों निवासी हाथ में मोमबत्ती लेकर सोसाइटी स्थित श्री शिव मंदिर के निकट वाले पार्क में इकट्ठा हुए और वहाँ से मौन जुलूस के रूप में चलकर पूरी सोसाइटी में कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च के समापन के पश्चात सभी लोग पार्क में फिर एकत्रित हुए और हमले के मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि हिंसा के इस कृत्य ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है और यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हों और इस तरह के कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ एक मजबूत संदेश भेजें।

हमने अपनी याद और शांति की आशा के प्रतीक के रूप में मोमबत्तियाँ लेकर मौन मार्च निकाला।हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को पूर्णतः समाप्त किया जाए और आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।उन्होंने कहा कि हम केवल सिंधु जल संधि के निलंबित किए जाने से संतुष्ट नहीं हैं।भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर पर अपना कब्जा कायम करे और पाकिस्तान के सभी परमाणु संयंत्रों को तुरंत ध्वस्त करे।उपस्थितजनों ने “भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिन्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद” आदि नारे लगाये।

About Author

न्यूज

Contact to us