September 1, 2025

आईएमएस-डीआईए में मनाया गया गणेश चतुर्थी

IMS IAS Noida

20 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस-डिज़ाइन एंड इनोवेशन एकेडमी (डीआईए) में गणेश पूजनोत्सव का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में विधिवत पूजन कर भगवान श्री गणेश की आराधना की और सुख, समृद्धि एवं ज्ञान की कामना की। पूजन के दौरान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, डीन प्रोफेसर (डॉ.) एमकेवी नायर के साथ स्टॉफ,फैकल्टी एवं छात्रों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

पूजन कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण से हुई, जिसमें संस्थान के निदेशक, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी जैसे पर्व हमें परंपराओं से जोड़ते हैं और सामूहिकता एवं सकारात्मकता का संदेश देते हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन में दृढ़ता, सृजनात्मकता और निरंतर प्रगति की प्रेरणा लेने की अपील की

About Author

Contact to us