September 17, 2025

मोबाइल लूटने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

mobile loot

143 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। ड्यूटी पर आने जाने वाले लोगों से नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल फोन छीनने वाले चार बदमाशों को फेज थ्री थाना पुलिस ने सोमवार देर रात सेक्टर-63 में गढ़ी गोल चक्कर के पास से एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान धीरेंद्र उर्फ वीर सिंह उर्फ लम्बू, पुरुषोत्तम मौर्य, इमरान उर्फ चाचा व सुधीर गुप्ता के रूप में हुई।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश गढ़ी गोल चक्कर के पास लूट की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखकर तीनों ने भागने का प्रयास किया। तीनों को घर लिया गया। जान से मारने की नीयत ने तीनों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों बदमाशों धीरेंद्र उर्फ वीर सिंह उर्फ लम्बू, पुरुषोत्तम मौर्य, इमरान उर्फ चाचा के पैर में गोली लगी।

तीनों को मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके पास से तीन तमंचा और एक चोरी की बाइक मिली। ये बाइक यामाहा एमटी पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली से चोरी की है। पकड़े गए बदमाश लूटे गए मोबाइल सुधीर को बेचते है। पुलिस ने सुधीर को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से 14 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए गए। इनसे 8 हजार रुपए नगद बरामद हुए है।

About Author

न्यूज

Contact to us