November 18, 2025

डिग्री कॉलेज को लेकर फोनरवा ने की सांसद डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात

maheshshrmam

156 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सांसद डॉ. महेश शर्मा से फोनरवा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सांसद डॉ. महेश शर्मा को सौंपा गया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर 39 स्थित सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप 15 एकड़ भूमि पर बने डिग्री कॉलेज में शुरू से ही स्नातक स्तर के विषयों की कक्षाएं चल रही हैं। कॉलेज की स्थापना के बाद किसी भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को शुरू नहीं किया गया है। शहर की जनसंख्या भी अब लगभग 10 लाख तक पहुंच गई है।

ऐसे में सिर्फ एक ही कॉलेज है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अनुपलब्धता के चलते विद्यार्थियों को गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और मेरठ एडमिशन के लिए जाना पड़ता है। अगर डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं तो इसका लाभ शहर के विद्यार्थियों को अवश्य मिलेगा। वहीं, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव केके जैन, उपाध्यक्ष सुशील यादव, अशोक मिश्रा, उमाशंकर शर्मा और जितेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

About Author

Contact to us